गोरखपुर। पिलर्स के पढ़ने वाले दसवीं सीबीएसई बोर्ड के छात्र मुबस्सिर सईद पुत्र श्री फैज़ान अहमद अफगान अहाता मुरब्बा गली घंटा घर गोरखपुर के निवासी है।मुबस्सिर सईद ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में 96.2 परसेंट लाकर अपने माता पिता व अपने स्कूल का नाम रोशन किया।गोरखपुर में पिलर्स स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से जब पूछा गया की आगे का लक्ष्य क्या है तुम्हारा तो छात्र ने बताया मेरा लक्ष्य है कि मैं मैकेनिकल इंजीनियर बनू मैं देश की सेवा करूं, गरीब व मज़लूम की मदद करू।और अपने माता पिता का नाम नाम रौशन करू।
