खजनी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 12.30 बजे राहगीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज उनवल शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजेश्वर यादव,का. रविन्द्र यादव का.ऋषिकेश ओझा,का.रविन्द्र वर्मा, का.इम्तियाज अहमद,की सूझ बूझ से बहुत बड़ा घटना घटित होने से बचा लिया,कुछ अराजक तत्व एक लड़की को अगवा करके उसके साथ दुराचार करने की नियत से लेकर जा रहे थे,राहगीर ने संदेहात्मक स्थिति देख उनवल चौकी इंचार्ज को सूचना दिया, और हिम्मत कर कुछ दूर उनका लोकेशन ट्रैक किया ,ऒर सूचना लगते ही चौकी पुलिस लोकेशन पहुच गये, अपराधी पुलिस को देखते ही, लड़की को छोड़कर फरार हो गए, फिर भी पुलिस फोर्स ने रामपुर मलौली की तरफ भाग कर उनका पीछा किया,लेकिन रात और रोड खराब होने के कारण एक सिपाही को गिरने व चोट लगने के कारण बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा लड़की को सही सलामत उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
Related Articles
गोरखपुर: मोहर्रम की चौथी (3 अगस्त) को विभिन्न इमामबाड़ों से निकलेगा जुलूस, तैयारी हो चुकी हैं मुकम्मल
इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate] गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत जुलूस विभिन्न परंपरागत मार्गों से इमामबाड़ा रहमतनगर, घासी कटरा, गाजी रौजा, खोखर टोला, कसाई टोला, मोहनलालपुर, इलाहीबाग व विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकलना प्रारंभ होगा । उक्त जानकारी इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद […]
उलमा-अवाम ने जिला व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया
गोरखपुर। शांति, उत्साह व सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व के समापन पर शहर के उलमा किराम व अवाम ने जिला व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। बताते चलें कि गुरुवार की सुबह से देर रात तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलवाने में प्रशासन ने महती भूमिका अदा की। शुक्रिया अदा करने वालों में […]
हमारी आवाज़ के मुख्यालय में हिंदी वेबसाइट का विमोचन! विद्वानों, बुद्धिजीवियों और शहर के गणमान्य लोगों ने व्यक्त की खुशी
गोला बाजार: हमारी आवाज़ (मोहम्मद तबरेज़) 26 दिसंबर //कल शाम, ईशा की नमाज के बाद, विश्व प्रसिद्ध वेब पोर्टल हमारी आवाज़ की हिंदी वेबसाइट एक छोटे समारोह में लॉन्च की गई। हिंदी वेबसाइट उलमा ए किराम और शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में लॉन्च की गई थी। शहर के विद्वानों और गणमान्य लोगों के […]

