खजनी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 12.30 बजे राहगीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज उनवल शैलेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजेश्वर यादव,का. रविन्द्र यादव का.ऋषिकेश ओझा,का.रविन्द्र वर्मा, का.इम्तियाज अहमद,की सूझ बूझ से बहुत बड़ा घटना घटित होने से बचा लिया,कुछ अराजक तत्व एक लड़की को अगवा करके उसके साथ दुराचार करने की नियत से लेकर जा रहे थे,राहगीर ने संदेहात्मक स्थिति देख उनवल चौकी इंचार्ज को सूचना दिया, और हिम्मत कर कुछ दूर उनका लोकेशन ट्रैक किया ,ऒर सूचना लगते ही चौकी पुलिस लोकेशन पहुच गये, अपराधी पुलिस को देखते ही, लड़की को छोड़कर फरार हो गए, फिर भी पुलिस फोर्स ने रामपुर मलौली की तरफ भाग कर उनका पीछा किया,लेकिन रात और रोड खराब होने के कारण एक सिपाही को गिरने व चोट लगने के कारण बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा लड़की को सही सलामत उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
Related Articles
आज देखा जाएगा रबीउल अव्वल शरीफ़ का चांद
गोरखपुर। इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ़ का चांद बुधवार 4 सितंबर की शाम देखा जाएगा। चांद नज़र आने या चांद देखे जाने की गवाही मिलने पर उलमा किराम ईद मिलादुन्नबी (पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस) की तारीख़ का ऐलान करेंगे। यह जानकारी मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने दी है। उन्होंने बताया […]
रबीउल अव्वल माह का चांद दिखा, ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को
रबीउल अव्वल माह का चांद दिखा, ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को
मशहूर धर्मगुरु सैयद शबाहत हुसैन आज जलसे को करेंगे संबोधित
गोरखपुर। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमा की याद में नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के निकट सोमवार 2 सितंबर को रात 8:30 बजे से 46वां सालाना जलसा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निजामी ने दी है। मुख्य अतिथि मुरादाबाद के मशहूर धर्मगुरु अल्लामा सैयद शबाहत हुसैन कादरी अवाम को […]



