बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)गांधी भवन में आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरत रावत जी का आगमन बाराबंकी हुआ उन्होंने बाराबंकी के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 24 जुलाई दिन रविवार को लखनऊ के रफा ए क्लब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह जी के कार्यक्रम तैयारी को लेकर बाराबंकी के गांधी भवन में जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई इस मौके पर सूरज रावत जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम जनमानस का जीना दुर्लभ हो गया है इस मौके पर धर्मवीर सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी जी की सरकार जिस गैस सिलेंडर के ₹8 दाम बढ़ने पर पूरा हंगामा खड़ा कर देती थी आज वही सत्ता में होने के बाद दिन प्रतिदिन सिलेंडर के दाम बढ़ाते जा रहे हैं जिससे गरीबों के थाली में खाना नसीब नहीं हो पा रहा है अगर भारतीय जनता पार्टी गैस सिलेंडर के दामों को कम नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी हर जिले में गैस सिलेंडर के दामों को लेकर आंदोलन करेगी इस मौके पर जिला महासचिव जुगराज सिंह अंकुर शर्मा प्रणीत मौर्य पंकज वर्मा मुन्ना लाल रावत प्रदीप वर्मा नफील खान आलोक रंजन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
मणिपुर की घटना भाजपा की डबल इंजन सरकार के माथे पर कलंक है: पी एल पुनिया
मणिपुर की घटना भाजपा की डबल इंजन सरकार के माथे पर कलंक है: पी एल पुनिया।
मोदी राज में अब बेटिया सुरक्षित नही है।
मणिपुर में महिला को सरेआम निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना दिल दहला देने वाली घटना
आरिफ नक़वी का निधन महजरी साहित्य के लिए बड़ा झटका
बाराबंकी।बर्लिन में रहने वाले प्रसिद्ध महजरी लेखक आरिफ नकवी का निधन हो गया है, जिससे उर्दू समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। आरिफ नकवी का संबंध मूल रूप से लखनऊ से था, लेकिन पिछले छह दशकों से वे जर्मनी की राजधानी बर्लिन में रह रहे थे। उन्होंने जर्मनी में उर्दू की लौ जलाए […]
हज़रत क़ासिम की याद में सातवीं मोहर्रम को अलम का जगह-जगह निकला जूलूस
बाराबंकी: हज़रत क़ासिम की याद में सातवीं मोहर्रम को अलम का जगह-जगह निकला जूलूस


