बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)गांधी भवन में आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरत रावत जी का आगमन बाराबंकी हुआ उन्होंने बाराबंकी के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 24 जुलाई दिन रविवार को लखनऊ के रफा ए क्लब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह जी के कार्यक्रम तैयारी को लेकर बाराबंकी के गांधी भवन में जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई इस मौके पर सूरज रावत जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम जनमानस का जीना दुर्लभ हो गया है इस मौके पर धर्मवीर सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी जी की सरकार जिस गैस सिलेंडर के ₹8 दाम बढ़ने पर पूरा हंगामा खड़ा कर देती थी आज वही सत्ता में होने के बाद दिन प्रतिदिन सिलेंडर के दाम बढ़ाते जा रहे हैं जिससे गरीबों के थाली में खाना नसीब नहीं हो पा रहा है अगर भारतीय जनता पार्टी गैस सिलेंडर के दामों को कम नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी हर जिले में गैस सिलेंडर के दामों को लेकर आंदोलन करेगी इस मौके पर जिला महासचिव जुगराज सिंह अंकुर शर्मा प्रणीत मौर्य पंकज वर्मा मुन्ना लाल रावत प्रदीप वर्मा नफील खान आलोक रंजन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
बाराबंकी: बज़्म-ए-अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा
बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा उस्ताद शायर हाजी नसीर अंसारी के आवास पर आयोजित हुआ। मुशायरा की अध्यक्षता उस्ताद शायर रहबर ताबानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जमाल अख़्तर उस्मानी और इरफ़ान कुरैशी मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व मेहमान शायर काविश रूदौलवी को रहबर ताबानी और नसीर अंसारी ने […]
बाराबंकी: कस्बों में निकाली तिरंगा यात्रा, घरों व दुकानों में तिरंगा फहराने का लिया संकल्प
अबू शहमा अंसारीबाराबंकी : हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव को लेकर जिले में उल्लास है। शनिवार को शैक्षिक संस्थानों के अलावा दवा व्यापारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी दवा की दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया। जेल में सीडीओ एकता सिंह ने कैदियों की ओर से बनाए जा रहे राष्ट्रीय […]
बाराबंकी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट ने निकाली तिरंगा रैली
अबू शहमा अंसारीबाराबंकी / आज लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम पाण्डेय के आह्वान पर विशाल तिरंगा रैली निकाली गई । यह रैली बजहा चौराहे से होते हुए लक्ष्बर,प्रतापगंज, रसौली, बाराबंकी, पल्हरी,नाका सतरिख,बस स्टाप होते हुए पुलिस लाइन चौराहे से छाया चौराहा,नेबलेट चौराहा, धनोखर चौराहा होते हुए बजहा चौराहे पर समापन किया […]