प्रतिबंधित श्रेणी के पेड़ों की छटाई का मामला
गोरखपुर। राजकीय जुबिली इंटर कालेज में प्रतिबंधित श्रेणी के पेड़ों के कटान को लेकर बिजली विभाग ने विद्यालय के दावे को झूठा करार दिया है। बिजली विभाग के मुताबिक उन्होंने विद्यालय परिसर में पेड़ों की डालियों की कटाई छटाई नहीं करायी है।
राजकीय जुबिली इंटर कालेज में बीते दिनों प्रतिबंधित श्रेणी के कई पेड़ों की डालियों को काट दिया गया था। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पर्यावरणविद्ो के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ही पेड़ों की मोटी-मोटी डालियां काट कर पर्यावरण संरक्षण का मजाक उड़ाया गया। इसके लिए वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई। इस मामले की शासन स्तर पर भी शिकायत हुई। इसके बाद डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने विद्यालय पहुंचकर मामले में पूछताछ करते हुए डीएफओ से इस मामले की जांच करने को कहा। इस मामले में वन विभाग की टीम ने भी विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। इस बीच प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने अपना पक्ष रखते कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन पेड़ों की छटाई बिजली विभाग द्वारा की गई है। बिजली विभाग के एसडीओ बख्शीपुर विवेक सिंह के मुताबिक विभाग द्वारा विद्यालय में किसी भी पेड़ की छटाई नहीं करायी गई है।