गोरखपुर। संपूर्ण समाधान पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा द्वारा तहसील सदर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना संबंधित को निस्तारण करने का दिया निर्देश तहसील सभागार में पहुंचे प्रत्येक फरियादियों से डीएम कृष्ण करूणेश एसएसपी डॉ विपिन ताडा सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना नायब तहसीलदार अलका सिंह प्रत्येक फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित को निर्देशित किया कि किसी फरियादी को विवश है परेशान न किया जाए उनकी समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से निस्तारित किया जाए जिससे फरियादी को इधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े आज सदर तहसील में ज्यादातर मामले भूमि विवाद के आये थे राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मोके पर भेज कर बिना किसी गुण दोष के निस्तारण करने का निर्देशित दिया, जिससे शिकायतकर्ता पूर्णतया संतुष्ट हो । साथ ही जनपद के अन्य तहसील पर भी संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। मौके पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष दुबे , मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, उप जिलाधिकारी सदर कुलदीप मीना नायब तहसीलदार अलका सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Related Articles
इफ्तार की खुशबू से महक रही फिज़ा
मुकद्दस रमज़ान का दूसरा रोज़ा गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान का फैजान जारी है। सोमवार को 14 घंटा 3 मिनट का दूसरा रोजा ख़ैर से बीता। अल्लाह की इबादत में बंदे मश्गूल हैं। फ़र्ज़ नमाज़ों के साथ मुकद्दस क़ुरआन की तिलावत की जा रही है। मस्जिद व मदरसों तरावीह की नमाज़ के दौरान भीड़ उमड़ रही है। […]
बदलेगा ज़माना लाख मगर क़ुरआन न बदला जाएगा: मुफ्ती अलाउद्दीन
वसीम रिज़वी पर उलेमा व अवाम का फूटा गुस्सा, याचिका खारिज करने की मांग गोरखपुर। क़ुरआन से 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ मुसलमानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी व सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज करने की मांग जोर पकड़ […]
गोरखपुर: पैगंबर-ए-आज़म के गुस्ताख नरसिंहानंद के ख़िलाफ गोरखनाथ, तिवारीपुर, रामगढ़ताल थाने में दी गई तहरीर
गोरखपुर। इस्लाम धर्म व पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के ख़िलाफ मुसलमानों में बहुत आक्रोश है। यति नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी के लिए मुस्लिम समुदाय ने गोरखनाथ थाना में तहरीर दी। मुस्लिम समुदाय के लोग तिवारीपुर व रामगढ़ताल थाना में भी […]