मध्य प्रदेश राजस्थान

मुस्लिम विद्वानों ने उदयपुर की घटना को निंदनीय एवं ग़ैर इस्लामिक कृत्य क़रार दिया

इंदौर। उदयपुर (राजस्थान) में जो घटना हुई है वह निन्दनीय है। क़ाज़ी-ए-शहर अबु रेहान फ़ारूक़ी ने प्रतिकिया दी है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा ऐसा कोई भी कृत्य शरीयत इस्लामी के खिलाफ है। इंसनियत भी इससे आहत हुई है। उन्होंने कहा जुर्म कितना ही संगीन हो शरीयत-ए-इस्लामी व हमारे मुल्क का कानून किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी धर्म के व्यक्तित्व या पैगम्बर का अपमान करना भी एक गंभीर अपराध है जो भी तत्व ऐसा कृत्य करते हैं वह देश का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते
हैं। सरकार को ऐसे तत्वों को कानून के अनुसार त्वरित दण्डित करना चाहिए। इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि देश में शांति एवं आपसी सौहार्द कायम रहे । क़ाज़ी-ए-शहर अबु रेहान फ़ारूक़ी ने कहा उदयपुर राजस्थान में घटित हुई घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। मूल्क की विभिन्न तंजीमो एवं उलेमा ने भी उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्हीने समस्त नागरिको विशेष रूप से नौजवानो से दरख्वास्त की है कि मुल्क व शहर में अमन व शांति कायम रखने के लिए सब्र से काम लें। मुल्क व शहर का अमन कायम रखना हर अमनपसन्द ज़िम्मेदार शहरी का फर्ज है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *