गोरखपुर। गुरुवार को डीआईजी संग उलमा किराम व बुद्धिजीवी वर्ग की मीटिंग हुई। जिसमें शहर का अमन चैन कायम रखने पर जोर दिया गया। हर हाल में शांति व्यवस्था बनी रहे। जुमा की नमाज़ शांति के साथ अदा करें। कहीं भी भीड़ भाड़ न लगाएं। अफवाह न फैलाएं। गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने के लिए शासन व प्रशासन का सहयोग करें सहित तमाम बातों पर विचार विमर्श हुआ। मीटिंग में वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, सरदार बलवीर सिंह, शाकिर अली सलमानी, मुफ्ती अख़्तर हुसैन, मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मुफ्ती मुनव्वर रज़ा, कारी अफजल बरकाती, कारी जमील मिस्बाही आदि ने शिरकत की।


