गोरखपुर। गुरुवार को पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ विपिन ताडा की अध्यक्षता में जिला शांति सद्भावना समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने कहा कि सभी लोग जिले में अमन शांति बनाए रखें। किसी के बहकावे में न आएं। किसी अफवाह में न पड़ें। शहर हम सबका है हम सब यहां के नागरिक हैं। उन्होंने अपील किया कि हर हाल में शांति कायम रखें। कोई ऐसा काम बिल्कुल न करें कि जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। शासन प्रशासन के साथ सहयोग बना कर देश की एकता और अखंडता बनाए रखें।
समिति के सदस्य शाकिर अली सलमानी (अध्यक्ष, हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी), कारी अफजल बरकाती, सैयद इरशाद अहमद (अध्यक्ष, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी), आदिल अमीन आदि ने पैगंबरे इस्लाम की शान में बेअदबी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
शाकिर अली सलमानी ने कहा कि शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है। महापुरुषों, धर्मगुरुओं पर कोई भी अमर्यादित टिप्पणी कोई न करे। पैग़ंबरे इस्लाम सबके हैं। उनका सम्मान सबके लिए सर्वोपरि है।
बैठक में मुफ्ती मुनव्वर रज़ा (इमाम, दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद), डॉ अचिंत्य लाहिड़ी ,कारी जमील मिस्बाही, विजय कुमार श्रीवास्तव, सोहराब अली खान, सरदार बलवीर सिंह, मकसूद आलम, गुलाम अली खान, समीर सलमानी, शकील शाही आदि मौजूद रहे।