राजस्थान

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने सोलह इमामों को क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र जारी किया

सोलह इमामों को क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र जारी किया, मैं ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के इस काम की सराहना करता हूं: ACP नरेन्द्र दायमा

जयपुर । झोटवाड़ा स्थित श्री रामपुरी कॉलोनी में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की हेड ऑफिस में आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रा प्रदेश के 16 इमामों को क़ाज़ी (क़ाज़ी-ए-निकाह) का नियुक्ति पत्र जारी किया गया। इन 16 इमामों में से कोई आलिम हैं तो कोई मुफ्ती और कोई हाफ़िज़ व क़ारी। इससे पहले भी ग़ौसे आज़म फाउंडेशन अठारह इमामों को क़ाज़ी नियुक्त कर चुका है जो अहले सुन्नत व जमाअत मसलके आला हज़रत के मानने वालों का निकाह पढ़ा रहे हैं।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (Assistant Commissioner of Police) माननीय नरेन्द्र दायमा जी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की हेड ऑफिस में आकर मुझे अच्छा लगा। जीएएफ़ के चेयरमैन माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी जी ने मुझे जीएएफ़ के समाजहित और देशहित पर आधारित अनेकों उद्देश्यों के बारे में बताया जोकि बहुत ही सराहनिय हैं। आज मेरी और जयपुर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जीएएफ़ ने सोलह इमामों को क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र जारी किया, मैं ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के इस काम की सराहना करता हूं।

पुर्व पुलिस उपाधीक्षक (Ex. Deputy Superintendent of Police) माननीय गंगाराम प्रजापति जी ने सोलह इमामों को क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र जारी करने के अवसर पर कहा कि मैं ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सभी कार्यों की प्रशंसा करता हूं और आशा करता हूं कि जीएएफ़ आगे भी समाज और देश के लिए काम करता रहेगा।

माननीय फ़ज़ल मोहम्मद (पप्पन भाई) सदर मक्का मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी ने कहा कि हर तरह के चैलेंज को स्वीकार करने वाले जीएएफ़ के चेयरमैन माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी जी को मैं सालों से जानता हूं। यह जो भी काम करते हैं, खुलकर और बेबाकी के साथ करते हैं और इमामों को निकाह पढ़ाने का अधिकार दिलाने में इन्होंने जी-जान से मेहनत किया है और इन्हीं की मेहनतों का नतीजा है कि आज हर मस्जिद के इमाम हमारे यहां निकाह पढ़ा रहे हैं।

माननीय मुमताज़ खान पहाड़ान जी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने निकाह का रजिस्टर उर्दू के साथ अंग्रेज़ी में छपवाकर बहुत ही शानदार काम किया है और प्रमाण पत्र पुरा का पुरा अंग्रेज़ी में तैयार करवा दिया है ताकि दुल्हा दुल्हन को विवाह प्रमाण पत्र ऑफिस से विवाह प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी हो।

इस अवसर पर एपीआई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर दशरथ हीनूनिया जी, समाजसेवी माननीय फख़रूद्दीन गौरी जी, आध्यात्मिक गुरू माननीय मोहम्मद ख़लील बाबा, आध्यात्मिक गुरू माननीय मोहम्मद रमज़ान बाबा, पुलिसकर्मी माननीय सुखाराम जी, माननीय अब्दुल हमीद जी, जीएएफ़ के डायरेक्टर माननीय मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह जी, राष्ट्रीय महासचिव माननीय मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह जी आदि मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *