बरेली शरीफ।
आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी का उर्स शुरू होने में चार दिन बचे है। आगाज़ 21 सितम्बर को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। वही कुल शरीफ की रस्म 23 सितंबर जुमा के दिन अदा की जाएगी। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने शहर भर की सभी मस्जिदों के इमाम व मुतावल्ली (प्रबन्धक) से अपील की है कि इस मरतबा आला हज़रत का कुल शरीफ जुमे के दिन पड़ रहा है इसलिए जिन मस्जिदों में नमाज़-ए-जुमा 1 बजे के बाद अदा किया जाता है उन मस्जिदों में 1 बजे तक नमाज़ अदा करा लें। ताकि अकीदतमंद वक़्त पर दरगाह व उर्स स्थल पहुँच सके। दरगाह के मुफ्ती सलीम बरेलवी ने बताया कि कुल शरीफ की रस्म दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर अदा की जाएगी। इसके फौरन बाद उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में नमाज़-ए-जुमा अदा की जाएगी। जो लोग नमाज़ अदा करने से रह जायेंगे वह लोग दरगाह की रज़ा मस्जिद में सबसे आखिर में 4 बजे नमाज़ अदा कर सकेगें।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स शुरू होने में सिर्फ चार दिन बचे है। देश-विदेश से ज़ायरीन की आमद शुरू हो चुकी है। मेहमानों के लिए दरगाह इन्तेज़ामिया ने तैयारियां पूरी कर ली है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की ओर से दरगाह का सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है। लंगरखाना व मेहमानखाने को भी तैयार कर लिया गया है। इस्लामिया मैदान में भव्य पंडाल व स्टेज बनाने का काम तेजी से जारी है। नगर निगम शौचालय,वुज़ू के लिए टोटी व टैंक व साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है। उर्स की तैयारियां में टीटीएस की टीम रात दिन जुटी है। जिसमें मुख्य रूप से मौलाना ज़ाहिद रज़ा,राशिद अली खान,अजमल नूरी,हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,और रंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी,मंज़ूर रज़ा,खलील क़ादरी,सय्यद फैज़ान रज़ा,आसिफ रज़ा,शान रज़ा,मुजाहिद रज़ा,ज़हीर अहमद,आलेनबी,सबलू अल्वी,आरिफ नूरी,इशरत नूरी,नईम नूरी,काशिफ सुब्हानी,साजिद नूरी,सय्यद माजिद अली,यूनुस गद्दी,सय्यद एज़ाज़,रईस रज़ा,तारिक सईद,अब्दुल माजिद,फ़ारूक़ खान,सुहैल रज़ा,फ़ैज़ क़ुरैशी, काशिफ रज़ा,शारिक बरकाती,गौहर खान,ग़ज़ाली रज़ा,जुनैद मिर्ज़ा,शाद रज़ा,जुनैद चिश्ती,अरवाज़ रज़ा, शहज़ाद पहलवान,गफ़ूर पहलवान,शेर मोहम्मद,इरशाद रज़ा,ज़ीशान कुरैशी, साकिब रज़ा,अश्मीर रज़ा,जोहिब रज़ा,सैफ रज़ा,जावेद रज़ा, अमान रज़ा,हाजी अब्बास नूरी,समी खान,अजमल रज़ा,सय्यद फरहत आदि लोग जुटे है।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434