गोरखपुर शैक्षिक संस्थानों से

मदरसा बोर्ड: छह परीक्षा केंद्रों पर 1623 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

दो पालियों में 14 मई से 23 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं (वर्ष 2022) जिले के छह निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 23 मई तक होंगी। समय सारणी जारी कर दी गई है। परीक्षा में 47 मदरसों के 1623 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सबसे अधिक 408 परीक्षार्थी मदरसा अंजुमन इस्लामिया, खूनीपुर में परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में 8 से 11 बजे एवं दोपहर की पाली में 2 से 5 बजे तक परीक्षा चलेगी।

शहर के परीक्षा केंद्र

  1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर
  2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ
  3. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार

ग्रामीण के परीक्षा केंद्र

  1. मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल उलूम बैलो बाज़ार, भटहट
  2. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार
  3. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *