गोरखपुर

गोला बाजार: नौजवानों ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

गोला बाजार, गोरखपुर 25 अप्रैल।
इस वक्त पवित्र माहे रमजान का तीसरा और आखिरी अशरह जहन्नुम से आज़ादी के दिन चल रहे हैं यानी 21वें रोज़ा से 30वें रोज़ा तक रमज़ान का आखिरी अशरा चलता है और बहुत ही जल्द रमजान का पवित्र महीना समाप्त होकर ईद का दिन आ जायेगा । इस महीना रमज़ान में बोहोत सारे हिन्दू मुस्लिम भाई रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को जमील कुरैशी ने जामा मस्जिद गोला के सहन में कस्बे के हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को दावते इफ्तार कराया जबकि रविवार को डॉ बी डी राय के यहाँ और एक दूसरा रोजा इफ्तार पार्टी आजाद अहमद राईन व जुबैर राईन और इनके साथियों ने अनवारुल उलूम निस्वां के छत पर कराया जिसमें कस्बे के हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। ख़ास तौर पर एस आर एस सोशल रिफार्मर सोसाइटी के मौलाना इक़बाल मिस्बाही, जावेद (डीजे), शमशेर राईन, डॉक्टर हैदर अली, शमशेर अहमद, गोलू राईन, नासिर हुसैन, अतहर सर्राफ, सद्दाम राईन, मिस्त्री मुहम्मद ताज, कलीम अन्सारी, नबी मुहम्मद राईन, आस मुहम्मद दर्ज़ी इत्यादि शामिल रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *