राजनीतिक संपादकीय

सड़को का शुद्धीकरण कब

मकर संक्राति की पुर्व संघ्या पर प्रदेश के माo मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकारी इमारतो आदि के भगवाकरण किये जाने हेतु एक प्रश्न के जवाब मे कहा कि सरकारी इमारतो का भगवाकरण नही किया जारहा है किंतु पंद्रह सालो से हुऐ कचड़ो का शुद्धीयोग किया जारहा है

 चलिए सरकारों का अपने रंग से प्रदेश को रंगने की परंपरा नई नहीं है। इससे पहले की सपा और बसपा सरकारों ने भी सत्ते मे आने के पश्चात अपने पसंदीदा रंग से प्रदेश का रंगाकरण किया था और यह अच्छी बात है कि नई नवेली सरकार स्वच्छता तथा शुद्धीकरण मे विश्वास रखती है, परंतु मात्र इमारतो के शुद्धीकरण से कब तक काम चलेगा ? क्या मुख्यमंत्री जी को यह नही लगता कि प्रदेश की सड़को की स्वच्छता भी जरूरी है? तथा ‘‘रास्ते कम गढढे ज्यादा’’ सड़को की मरम्मत की आवश्यकता है? सरकारी भवनो का शुद्धीयोग तो होगया, किंतु प्रदेश की सड़को का शुद्धीकरण कब होगा?
गोला बाजार,गोरखपुर
7753064853

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *