मसाइल-ए-दीनीया

मसाइल-ए-रोज़ा (क़िस्त 01)

मसअला:
रोजा शरीअत की बोलचाल में मुसलमान का इबादत की नियत से सुबहे सादिक से गुरुबे आफ़ताब तक अपने को कस्दन (जानबूझ कर) खाने पीने जिमा (यानी हमबिस्तरी) से बाज़ रखना (यानी रोक कर रखना) औरत का हैज़ (यानी MC) व निफास (यानी बच्चा होने के बाद जो खून आता है) से खाली होना शर्त है।
📚 आम्मह ए कुतुब)

मसअला:
रोज़े के तीन दर्जे हैं एक आम लोगों का रोज़ा के यही पेट और शर्मगाह को खाने पीने, जिमा (यानी हमबिस्तरी) से रोकना, दूसरा ख़वास का रोज़ा के इनके अलावा कान, आँख ज़बान, हाथ, पाँव और तमाम आज़ा (यानी बदन के सारे हिस्सों) को गुनाह से बाज (यानी रोक कर) रखना, तीसरा खासुलखास का रोज़ा के जमीअ् मासवी अल्लाह
(यानी अल्लाह तआला के अलावा तमाम चीज़ों) से अपने को बिल कुल्लीया (यानी पूरी तरह) जुदा करके सिर्फ उसी की तरफ़ मुतवज्जेह रहना।
📚जोहरा—नीरह & बहारे शरीअत हिस्सा,5 सफ़ह, 98—99)

रोज़ा की पाँच किस्में हैं 1.फ़र्ज़, 2.वाजिब, 3.नफ्ल,4.मकरूहे तन्ज़ीही, 5.मकरूहे तहरीमी;

फ़र्ज़ व वाजिब की दो किस्में हैं,
मुअय्यन व गैरे मुअय्यन । फ़र्ज़े मुअय्यन जैसे अदाए रमज़ान फ़र्ज़े ग़ैरे मुअय्यन जैसे क़ज़ाए रमज़ान (यानी रमज़ान का रोज़ा जो छूट गया) और रोज़ाए कफ्फारा, वाजिबे मुअय्यन (जो कफ्फारा लाजिम होने पर रखा जाये) जैसे नज़रे मुअय्यन वाजिब गैरे मुअय्यन जैसे नज़रे मुतलक।
नफ़्ल: दो हैं नफ़्ले मसनून नफ़्ले मुस्तहब जैसे आशूरा यानी दसवीं मुहर्रम का रोज़ा और उसके साथ नवीं का भी और हर महीने में तेरहवीं, चौदहवीं पन्द्रहवीं और अरफ़ा का रोज़ा पीर और जुमेरात का रोज़ा, शश ईद के रोज़े (यानी ईद के छह रोज़े) सोमे दाऊद अलैहिस्सलाम, यानी एक दिन रोज़ा एक दिन इफ़्तार।
मकरूहे तन्ज़ीही: जैसे सिर्फ हफ़्ते के दिन रोज़ा रखना, नैरोज़ व मेहरगान के दिन रोज़ा, सौमे दहर (यानी हमेशा रोज़ा रखना) सौमे सुकूत (यानी ऐसा रोज़ा जिसमें कुछ बात न करे) सौमे विसाल के रोज़ा रखकर इफ्तार न करे और दूसरे दिन फिर रोज़ा रखे ये सब मकरूहे तन्जीही हैं।
मकरूहे तहरीमी: जैसे ईद और अय्यामे तशरीक के रोज़े (यानी ईदुल फ़ितर ईदुल अज़्हा के दिन के और
उसके बाद के तीन दिन के रोज़े यानी 11—12—-13—-ज़िलहिज्जह)।
📚 आलमगीरी & दुर्रे मुख़्तार & रद्दुल मोहतार & बहारे शरीअत हिस्सा,5 सफ़ह, 99)

Next……..

लेखक: मुफ़्ती मुहम्मद ज़ुल्फ़ुक़ार ख़ान न‌ईमी
अब्दुल्लाह रज़वी क़ादरी
, मुरादाबाद यू०पी० इंडिया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *