शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ पर्वो को मनाए अशांति फैलाने वाले बख्से नही जायेगे- थानाध्यक्ष रामगढ़ताल
गोरखपुरlनवरात्र, रामनवमी और रमजान त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के संबंध में एसएसपी डॉ0 विपिन टांडा के निर्देश मैं थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के आजाद नगर चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग आगामी त्योहारों को देखते हुए रखी गई lजिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व सम्मानित लोगों के साथ क्षेत्राधिकारी श्याम देव व थाना प्रभारी रामगढ़ ताल सुशील कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी आजाद नगर पुरुषोत्तमानंद सिंह सिंह और गोरखपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे lरामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों के इमामो और पार्षदगण एवं संभ्रांत लोगो के साथ शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने के लिए एक दूसरे से विचार विमर्श किया गया तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली गयी। मीटिंग में क्षेत्र में रामनवमी, रमजान में आमजनमानस को क्षेत्र में क्या क्या दिक्कते हो रही है उस पर विचार विमर्श किया गया लोगो की समस्याओं को जाना गया और जल्द से जल्द सम्बन्धित विभाग को सूचना देकर समस्याओं के समाधान का निराकरण करने का आश्वासन दिया।पुलिस रामनवमी रमजान त्योहारों के दौरान पूरी तरह से सतर्क है सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखे पुलिस सभी पर नजर रखेगी। अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि और रमजान एक साथ शुरू हो रहे हैं। दोनों त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएंl


