गोरखपुर

गोरखपुर: हज़रत शहीद तोता मैना शाह रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स पाक कल

आस्ताना हज़रत शहीद तोता मैना शाह रहमतुल्ला अलेह गोलघर गोरखपुर का सालाना उर्स पाक 27 अगस्त दिन सनीचर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें बाद नमाज जोहर लगभग दोपहर 2:00 बजे बाबा की गागर और चादर का एक आलीशान जुलूस आस्ताने से निकलकर नेशनल मेडिकल, नको शाह बाबा मजार, धर्मशाला बाजार, सुमेर सागर, विजय चौराहा, सिनेमा रोड होते हुए बाबा की मजार पर आकर खत्म होगा आप सभी भाइयों से गुजारिश है ज्यादा से ज्यादा तादाद में बाबा के गागर और चादर के जुलूस में शामिल हो जुलूस वापसी पर कुल शरीफ होगा और बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया जाएगा

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *