इंडियन प्रीमियर लीग गेंद और बल्ले के अलावा अपनी ग्लैमर के लिए भी जाना जाता है। अब इस लीग में खिलाड़ी के अलावा फैंस भी रातों रात फेमस हो रहे हैं, जिसमें पूरा योगदान मैच को कवर कर रहे कैमरामैन का रहता है।
आईपीएल में कैमरामैन मैदान पर हो रहे खेल को रिकॉर्ड करने के अलावा भी अपनी निगाहें इधर-उधर घुमाता रहता, और अगर इस दौरान कोई भी फैंस या खिलाड़ी या उनके परिवार वाले कुछ भी अलग करते हैं तो उसे बड़े स्क्रीन पर दिखाने में कैमरामैन को जरा भी वक्त नहीं लगता है।
अब तो हाल कुछ ऐसा हो गया है कि जब भी जब भी आईपीएल के मुकाबले होते हैं, तो फैंस कैमरामैन को लेकर गजब-गजब के मीम बनाकर साझा करते हैं और जो सभी को काफी पसंद आते हैं।