राजघाट,गोरखपुर: 4 अप्रेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 04.04.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा 10.4 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ अभियुक्त अमर कुमार पुत्र राजू लाल निवासी 8 नंबर बोरिंग के पास घसियारी बसंतपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को बैकुंठ धाम घाट मोड़ के पास से समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
अमर कुमार पुत्र राजू लाल निवासी 8 नंबर बोरिंग के पास घसियारी बसंतपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समय–
बैकुंठधाम घाट मोड़ के पास, दिनांक 04.04.2022 समय 11.35 बजे
बरामदगी: 10.4 ग्राम नाजायज स्मैक
आपराधिक इतिहास–
- मु.अ. सं.1319/16 धारा 8/21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी गोरखपुर
- मु.अ.सं. 200/21 धारा 272 भादवि 60 आबकारी अधिनियम थाना राजघाट गोरखपुर
- मु.अ.सं.100/22 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1-उ.नि. अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2-कां. देवेंद्र कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3-कां. गोरख सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4-कां. हृदयेश सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर