गोरखपुर

रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी, दीनी सवालों का मिलेगा जवाब

गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान को लेकर उलमा-ए-अहले सुन्नत ने रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। मुसलमानों की सहूलियत के लिए रमज़ान हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर पर नमाज़, रोजा, सदका, जकात, फित्रा सहित तमाम दीनी सवालों का जवाब बस एक कॉल पर मिलेगा। उलमा-ए-किराम दीनी सवालों का जवाब क़ुरआन शरीफ़ व हदीस शरीफ़ की रौशनी में देंगे।

मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-शहर) ने हेल्प लाइन नंबर के बारे में बताया कि माह-ए-रमज़ान में बहुत से ऐसे मौके आते हैं जब मुसलमान किसी दीनी मसले में फंस जाते हैं तो उलमा-ए-किराम के पास जाना पड़ता है। जिसमें समय व मेहनत लगती है। रमज़ान में मुसलमान रोज़ा रखकर इबादत में मसरूफ़ रहते हैं इसलिए मुसलमानों का समय और मेहनत बचाने के लिए उलमा-ए-अहले सुन्नत ने मिलकर रमज़ान हेल्प लाइन व्यवस्था शुरु की है। कॉल सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक, रात 10 बजे से रात 11:30 बजे तक ही करें। समय का ख्याल करते हुए ही कॉल करें।

रमज़ान हेल्प लाइन नंबर

  1. मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) – 9956971232
  2. मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी (नायब काजी गोरखपुर) – 8604887862 / 9598348521
  3. मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी (इमाम मरकजी मदीना जामा मस्जिद) – 73880 95737
  4. मुफ्ती मुनव्वर रज़ा (इमाम दरगाह मुबारक खां शहीद मस्जिद) – 82493 33347
  5. मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी (इमाम सुब्हानिया जामा मस्जिद) – 8896678117
  6. मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी (इमाम गौसिया जामा मस्जिद) – 8563077292
  7. मौलाना मो. असलम रज़वी (इमाम नूरी मस्जिद) – 9956049501
  8. मौलाना बदरे आलम निज़ामी (शिक्षक मकतब इस्लामियात) – 9956971041
  9. हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी (इमाम सब्जपोश हाउस मस्जिद) – 77549 59739
  10. कारी मो. अनस रज़वी – 9555591541

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *