सालाना पुरस्कार वितरण समारोह
गोरखपुर। मकतब इस्लामिया फैज़ाने मुबारक खां शहीद तुर्कमानपुर का पहला सालाना पुरस्कार वितरण समारोह तुर्कमानपुर में हुआ। मकतब के 21 बच्चों ने एक साल में क़ुरआन-ए-पाक नाज़रा (देखकर पढ़ना) मुकम्मल किया।
मुख्य अतिथि मुफ्ती मुनव्वर रज़ा, नायब क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी व कारी शराफत हुसैन क़ादरी ने फिज़ा, तराना, नसीमा, शीबा, यासमीन, सायमीन, फलक, सादिया, अज़ीम, शहरयार, फलक, ज़ैद, तौहीद, शहबाज, फरहान, मोहम्मद आसिफ, आसिफ़ रज़ा, ज़्यान, अफ्फान, सलमान को तोगरा, मेडल, ट्राफी आदि पुरस्कारों से नवाज़ा। मकतब के शिक्षक हाफ़िज़ अशरफ रज़ा व हाफ़िज़ सैफ अली की देखरेख में शाहिद रज़ा, मो. उजैन, मोहम्मद फरहान, मो. अफ्फान, मो. सलीम अहमद, शिफा खातून, उम्मे कुलसूम आदि बच्चों ने तिलावत, तकरीर, नात, मनकबत, दीनी सवाल-जवाब व दुआ के जरिए लोगों का दिल जीत लिया।



