गोरखपुर। शांति, उत्साह व सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व के समापन पर शहर के उलमा किराम ने जिला व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। बताते चलें कि रविवार की सुबह से देर रात तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलवाने में प्रशासन ने महती भूमिका अदा की।
शुक्रिया अदा करने वालों में मुफ़्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए-शहर), मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी (नायब काजी), मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, मुफ़्ती मेराज अहमद कादरी, हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी, हाफ़िज़ आमिर हुसैन निज़ामी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, हाफ़िज़ महमूद रज़ा कादरी, हाफिज जुनैद, हाफिज आरिफ आदि शामिल हैं।