राजस्थान

मुख्यमंत्री से द कश्मीर फाइल्स पर रोक लगाने की ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने की मांग

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत से द कश्मीर फाइल्स पर रोक लगाने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने मांग की। हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स विवादास्पद फ़िल्म है, जिसमें झूठ परोस कर, एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ़ भड़का कर, नफरत बढ़ाई जा रही है। जिसके परिणाम धीरे धीरे सामने आने लगे है।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि विवादास्पद फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के कारण सोशल मीडिया पर एक समुदाय की, दूसरे समुदाय के प्रति नफ़रत की बाढ़ सी आ गई है और सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनूसार देश के कुछ इलाक़ों में नफ़रतों के सौदागरों द्वारा आपस में लड़ाईयां कराने की कोशिशें भी होने लगी हैं। कई भाजपा शासित राज्यों ने इस नफ़रती फ़िल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है व राजकीय कर्मचारियों को फ़िल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टियां भी दी है जो देशहित में बिल्कुल भी सही नहीं है।

हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म की कहानी झूठे तथ्यों पर आधारित है, जिससे सिर्फ नफ़रत पैदा हो रही है व नफ़रत की ज़मीन तैयार हो रही है। जिससे वोटों की ज़मीन तैयार कर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है। आगामी वर्ष में राजस्थान में चुनाव है, जिससे विवादास्पद फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स से एक समुदाय के प्रति नफ़रत फैलाकर, वोटों का ध्रुवीकरण करने की व माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है।

हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत से निवेदन करते हुए कहा कि विवादास्पद फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन पर राजस्थान में अविलम्ब रोक लगाई जाने की कृपा करें ताकि राजस्थान में नफ़रत न फैले व आगामी चुनाव में फ़िल्म आधारित नफ़रत के आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण न किया जा सके व शहर एवं राज्य का माहौल ख़राब होने से रोका जा सके।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *