सिराथू से चुनाव हार गए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या.
सिराथू विधानसभा सीट से सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल चुनाव जीत गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 98727 वोट मिले है। और पल्लवी पटेल को 105559 मत मिले है। समाजवादी पार्टी ने पहली बार कौशांबी जिले की तीनों सीट जीती हैं।
सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा मंत्री की हार
सपा के माता प्रसाद पांडेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,1526 वोटों से जीते..
भाजपा सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री को हराया।