गोरखपुर चुनावी हलचल

मुंशी प्रेमचंद की कहानियों के ज़मीनी मुद्दों पर हुआ मतदान

रावत पाठशाला से ही पढ़े थे मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी

गोरखपुर। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सभा स्थित रावत पाठशाला जहां कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद (धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ नवाब) ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हासिल की, वहां दोपहर 1 बजे मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी। हिन्दू-मुसलमान, स्त्री-पुरूष, युवा-बुजुर्ग सब एक कतार में मतदान के लिए उत्साहित नज़र आ रहे थे। मतदान करने वालों के ज़हन में मुंशी प्रेमचंद भले ही न हो लेकिन उनके उपन्यास व कहानियों के ज़मीनी मुद्दे जरूर थे। सैकड़ों साल पहले मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं में आम आदमी का जो दर्द बयां किया था वह मतदाताओं के दिलो दिमाग पर जरूर था‌। अबकी चुनाव में मतदाताओं ने ज़मीनी मुद्दों को तरजीह दी। रोटी, कपड़ा, मकान और सुरक्षा के नाम पर मतदान किया। रावत पाठशाला जैसा नज़ारा कमोबेश गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों पर नज़र आया‌। पाठशाला में लगे पेड़ों से झड़ रहे पत्ते इशारा कर रहे थे कि नये पत्ते आने वाले हैं। इस बार का चुनाव भी कुछ इशारा कर रहा है।

वहीं काबिले गौर की गुरुवार को ही मतदान के दिन ही रावत पाठशाला से प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने वाले रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी देश सेवा और साहित्य साधना करते हुए 3 मार्च 1982 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। फिराक गोरखपुरी जाति-पांति, धर्म और भाषाओं से ऊपर उठकर सारे हिन्दुस्तान की बात करते थे। आज मतदाताओं ने मतदान करते हुए फिराक के सपनों का हिन्दुस्तान बनाने के लिए मतदान किया। गोला तहसील के बनवारपार गांव में प्रसिद्ध अधिवक्ता गोरख प्रसाद और दुलारी देवी के घर 28 अगस्त 1896 को जन्मे फिराक की प्रारम्भिक शिक्षा भी रावत पाठशाला में ही हुई थी। जिन्होंने महात्मा गांधी के एक भाषण को सुनने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। ख़ैर। भले ही आज लोगों ने उन्हें उतनी शिद्दत से याद न किया हो जितना वह हक़दार थे लेकिन फिराक के सपनों के हिन्दुस्तान के लिए मतदाता घरों से बाहर जरूर निकले।

मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चहल पहल काफी दिखी। मेले जैसा माहौल रहा। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के तहत मारवाड़ इंटर कॉलेज नसीराबाद, खूनीपुर स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया, रावत पाठशाला तुर्कमानपुर आदि में मतदाताओं की भीड़ सुबह से जुटी रही। बुर्के में मुस्लिम महिलाओं का रेला हर मुस्लिम मोहल्ले में नज़र आया। बच्चों के साथ उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां हर समुदाय ने मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा लिया। गोरखपुर शहर विधानसभा स्थित जुबली इंटर कॉलेज में के अंदर बाहर चहल पहल नज़र आई। मतदान केंद्र के बाहर लोग नाम तलाशते दिखे।जिन लोगों का नाम मतदाता लिस्ट में नहीं था वह मायूस दिखे। वहीं जाफ़रा बाजार, रहमतनगर, खोखर टोला, रसूलपुर, तुर्कमानपुर, शाहमारूफ, उर्दू बाजार, पांडे हाता, पहाड़पुर में दुकानें बंद रहीं लेकिन सड़कों पर लोग टहलते नज़र आए। चुनावी चकल्लस हर तरफ जारी रही। लोग पूछते भी नज़र आए कि किसे वोट दिया तो धड़ल्ले से बताते भी रहे कि फलां को वोट दिया। शाम को कई मोहल्ले में लोग क्रिकेट खेलते व पतंग उड़ाते नज़र आए। तुर्कमानपुर में होटल पर बिरयानी व चाय का लोगों ने लुत्फ उठाया। ई रिक्शा हर मोहल्ले में नज़र आए। इसी के जरिए बहुत से मतदाता मतदान स्थल पहुंचे। मुस्लिम बाहुल्य तमाम मोहल्ले में बहुत ही उत्साह का माहौल रहा।

मुंशी प्रेमचंद व फिराक गोरखपुरी के सपनों के हिन्दुस्तान के लिए मतदाता जागरुक नज़र आए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *