गोरखपुर। गुनाहों से निजात की रात शबे बरात के मौके पर मुसलमानों ने अल्लाह की इबादत कर ख़ैर व बरकत की दुआ मांगी। गुनाहों से तौबा की। पूर्वजों के नाम पर दान पुण्य कर उन्हें याद किया। कब्रिस्तानों में पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर अकीदत के फूल अर्पित किए।दरगाहों पर हाजिरी दी। गरीबों में […]
गोरखपुर। तुर्कवलिया में मंगलवार देर रात जलसा हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ तबारक हुसैन ने की। हम्द, नात व मनकबत मोहम्मद अफरोज क़ादरी ने पेश की। मुख्य वक्ता मौलाना तफज़्ज़ुल हुसैन रज़वी ने कहा कि कलमा, नमाज़, रोज़ा, जकात, हज दीन-ए-इस्लाम के स्तंभ हैं इनकी हिफाजत करें। दीन-ए-इस्लाम की तालीम में प्यार, मोहब्बत, भाईचारगी व […]