विश्व आद्रभूमि दिवस (वेटलैंड-डे)
प्राणी उद्यान परिसर में नेचर वॉक एवं बर्डवॉच का शहरवासियों ने लिया आनंद
सीजेएम मंगल देव सिंह, डीएम विजय किरण आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीएफओ विकास यादव हुए शामिल
गोरखपुर। जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी ने कहा कि सबसे पहले वेटलैंड पर ही जीवन आया। वेटलैंड ही हमारे जीवन के आधार हैं। रामचरित मानस की चौपाई ,‘छिति जल पावक गगन समीरा। पंच रचित यह अधम सरीरा।’ का उल्लेख करते हुए कहा कि पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु इन पांच तत्वों से यह अधम शरीर रचा गया है। प्रकृति पर बात करते हुए वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हम यहां हैं, ये साबित करने के लिए कि पुन: पुन: हम हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में हम प्रसन्न रह कर अपने कर्तव्य का पालन करें तो सभी परेशानियां स्वत: दूर हो जाएंगी।
जिला जज तेज प्रताप तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान परिसर के वेटलैंड एरिया में विश्व आद्रभूमि दिवस (वेटलैंड-डे) पर ‘वेटलैंड एक्शन फॉर पिपुल एण्ड नेचर’ पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन एवं हेरिटेज एवियंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बर्डवॉच एवं नेचर वॉक भी किया। जिला जज के साथ उनकी पत्नी डॉ करुणा तिवारी एवं उनके बुजुर्ग माता पिता भी आए थे। विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने हेरिटेज फाउंडेशन एवं वन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मनरेगा के अंर्तगत बड़ी संख्या में पौधरोपण की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के वेटलैंड के संरक्षण की दिशा में भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी जरूरी सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंच डॉ करुणा तिवारी, सीजेएम मंगल देव सिंह एवं लक्ष्मी यादव भी मंच पर मौजूद रहीं। डीएफओ विकास यादव ने अतिथियों एवं शहरवासियों का आभार ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे। वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण की चिंता से बच्चों को जोड़ने की कोशिशे भविष्य में भी जारी रहेंगी। कार्यक्रम संचालन अतिथियों का स्वागत करते हुए हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने किया।
हेरिटेज वारियर के गठन एवं पुरस्कार की घोषणा
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज वारियर के गठन और हेरिटेज वारियर वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की। यह भी कहा कि अप्रैल में पर्यावरण संरक्षण एवं वाइल्ड-लाइफ पर इंटरनेशनल फिल्म फ्रेस्टिबल आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इन कार्यक्रमों में सभी से सहयोग की अपील की।
शिवेंद्र यादव को 10 हजार की आर्थिक मदद
हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से जिला जज तेज प्रताप तिवारी, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीएफओ विकास यादव ने गो सेवा के लिए शिवेंद्र यादव को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग चेक से प्रदान किया। शिवेंद्र के बीमार होने के कारण उनके स्थान पर मनीष चौबे ने चेक ग्रहण किया।
शहरवासियों ने लिया नेचर वॉक एवं बर्डवॉच का आनंद
घने कोहरे के बीच शहरवासियों ने प्राणी उद्यान के 34 एकड़ के वेटलैंड एरिया में नेचर वॉक एवं बर्डवॉच का आनंद लिया। हालांकि पक्षियों को देखने में कोहरे के कारण मुश्किल हो रही थी। प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज एवियंस के संयोजक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एवं ट्रस्टी अनिल कुमार तिवारी एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह ने बच्चों एवं शहरवासियों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, ट्रस्टी अनुपमा मिश्रा, मनीष चौबे, डॉ सीमा मिश्रा, डा शिव शरण दास, डॉ आर सी चौधरी, डॉ नरेश अग्रवाल, कार्तिक मिश्रा, राशि पाण्डेय, अनंत शर्मा, विकास आनंद, विकास चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, शशिमौलि पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, कंचन शर्मा, श्यामा शर्मा ,संस्कृति, डा सुधाकर श्रीवास्तव, सागर, संस्कार पाण्डेय, वेदांत पाण्डेय, सिद्धांत तिवारी, आदित्य सिंह, डॉ शोभित श्रीवास्तव, सौरभ चौरसिया समेत 200 से अधिक शहरवासी शामिल हुए।
छात्रों ने पेटिंग से दिया वेटलैंड संरक्षण का संदेश
माऊंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर ऑनलाइन पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए। जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई इस प्रतियोगिता में छात्रों ने आद्रभूमियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाली पेंटिंग बनाई। आद्रभूमि एवं पर्यावरण संरक्षण का आंदोलन तेज हो। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अर्पिता गुप्ता ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। डीएफओ ने सभी 20 छात्रों को प्रमाण पत्र देने का वादा किया।
परिवार संग डीएम विजय किरण आनंद भी पहुंचे
प्राणी उद्यान के वेटलैंड परिसर में जिलाधिकारी विजय किरण आनंद भी परिवार के साथ नेचर वॉक एवं बर्डवॉच किया। उन्होंने वन विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन को बधाई दी कि ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, वन पर्यावरण, तालाब और नदियों के संरक्षण के लिए लोग आगे आएंगे।









