✍अक़ील अहमद फ़ैज़ी
किशन हत्या youtub पर लिखें और देखें कि कैसे गोदी मीडिया एक आम आदमी की बातों को तोड़ मरोड़ के अपनी तेज़ ज़बान का सहारा लेते हुए आतंकवादी साबित करती है अगर कुछ कसर रह जाती है तो बाकी का बचा खुचा काम संघी बिचार धारा के officers पूरा कर देते हैं l क्या हिंदुस्तान में अदालत का काम अब गोदी मीडिया करेगी जो बिना सुबूत और गवाह के किसी को भी आतंकवादी साबित करती है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं कि, समाजी सौहार्द को बचाने वाले संबिधानिक तरीक़े से अपना काम करने वाले हर शख्स को सरकारी एजेंसियों कि पूछताछ और कोर्ट के फैसले से पहले ही गोदी मिडिया आतंकवादी , दहशतगर्द और जाने क्या क्या साबित कर देगी lजैसे कि तहरीक फ़रोगे इस्लाम के बानी हज़रत क़मर गनी उस्मानी जिन्हों ने संबिधानिक तरीक़े से पैग़म्बर ए इस्लाम कि शान में गुस्ताखी करने वालों और मुसलमानों के खिलाफ ज़हर फ़ैलाने वालों को सज़ा दिलाने का बेड़ा उठाया था, उन्हें एक कत्ल के केस में इस गोदी मीडिया ने बिना सुबूत और गवाह के हिंदुस्तान की अदालतों के फैसले से पहले ही, आतंकवादी, पाकिस्तानी कट्टरपंथी, धर्मपरिवर्तन कराने वाला और जाने क्या क्या कहना शुरू कर दिया , ख्याल रहे ये कोई पहली बार नही हो रहा बल्कि पिछले 7 सालों से गोदी और संघी मीडिया ने अल्पसंख्यक समुदाय खास कर मुसलमानों को जिस तरह से निशाना बनया है वो इस मुल्क और हमारे समाज के लिए बहुत शर्म नाक बात है की इतने बड़े मुल्क में हमें अब गोदी मीडिया के फैसले सुनने होंगे ?
अगर आज इन छोटे मोटे यूटूब के चैनलों पर कोई कावाई नही हुई, इस के ख़िलाफ़ आवाज़ नही उठाई गयी तो इस का अंजाम अच्छा नही होगा और अगर कोई ये समझता है कि हम तो महफूज़ हैं , तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं , कोई भी महफूज़ नही है
एक आखरी बात बता दूँ कि तहरीक फरोगे इस्लाम का किसी भी तरह के तशद्दुद से कोई वास्ता नही है लेकिन गुस्ताखान ए रसूल को किसी भी हाल में बख्शा भी नही जायेगा , संबिधान ने हमें जो हक़ूक़ दिए हैं उनका इस्तेमाल करते हुए गुसताखों को सजा ज़रूर दिलायी जाएगी.
अकील अहमद फैजी
9473962637