राजस्थान

जयपुर में हुज़ूर हाफ़िज़ ए मिल्लत की याद और आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की जानिब से फ्री कम्बल कैम्प का आयोजन

कब ?
5 जनवरी 2022, दोपहर 3 बजे
कहां?
गुड़वालाज मैरिज गार्डन, निंदड़ मोड़, हरमाड़ा, जयपुर

“चादर गागर से नहीं बल्कि साहिबे मज़ार की रूह को ख़ुशी, ख़ुदा की मख़्लूक़ की ख़िदमत से मिलती है”: मौलाना सैफुल्लाह खां अस्दक़ी

जयपुर में आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की जानिब से कल‌ 5 जनवरी 2022, दोपहर 3 बजे गुड़वालाज मैरिज गार्डन, निंदड़ मोड़, हरमाड़ा, जयपुर में फ्री कम्बल कैम्प लगाया जायेगा।
इस अवसर पर जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब मिस्बाही जयपुर, रिटायर्ड आईएएस, बी.एल.नवल, मौलामा गुलाम रसूल क़ादरी मकराना, रिटायर्ड ADGP‌ आर.पी.सिंह, मोहम्मद शरीफ़ मनीहार पार्षद वार्ड न. 30 झोटवाड़ा, चीफ इंजीनियर PWD Dr मेघवाल, क़ाज़ी अकरम रज़ा सांगानेर, प्रोफेसर राम लखन मीणा, हाजी बरकत शेख़ पुणा, रिटायर्ड आरपीएस हरि नारायण मौर्य, हनुमान प्रसाद सौकरिया, उपायुक्त नगर निगम सेठा राम बंजारा आदि मुख्य अतिथि होंगे।

निवेदक:
कैलाश चंद्र जग्रवाल, रामप्रसाद बौद्ध, रामावतार बंजारा, राजू लाल बैरवा, गिरधारी लाल उदय, कानाराम उदैनिया, तेज प्रकाश सैनी, हेमराज सैनी, विनोद सैनी, विकास जांगिड़, सुभाष बरवड, महेश चौधरी, टेकचंद सोनवाल, हीरालाल हिंगोनिया, निर्मल सोनवाल, राजेश सोनवाल, जितेंद्र भारतीय, दुर्गेश जाजोरिया, देवदत्त गागर, अशोक कुमार वर्मा, गुड़िया देवी, भूपेंद्र गौतम, दिलीप कुमार, विक्रम फुलवरिया, हरलाल बुनकर, नंदकिशोर उदेनिया, मुकेश उदैनिया, नानछी लाल कुमावत, रणजीत सैनी, करण सिंह शेखावत, मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, डॉक्टर दशरथ कुमार हिनूनिया, प्रदेश अध्यक्षः आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया जयपुर राजस्थान, मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, राष्ट्रीय अध्यक्षः ग़ौसे आज़म फाउंडेशन जयपुर राजस्थान

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *