15/12/2021 को पनियरा इण्टर कालेज पनियरा (P.I.C) में अल अज़ीज़ कंपटीशन की तरफ से प्रतियोगिता कराया गया जिसमें लगभग 105 बच्चे और बच्चीयों ने हिस्सा लिया। यह कंपटीशन पनियरा इण्टर कालेज के अध्यापक और अल अज़ीज़ कंपटीशन के तमाम मेम्बर्स की निगरानी में कराया गया।
आज 18/12/2021 को कंप्टीशन के रिज़ल्ट्स का ऐलान किया गया।
जिसमें 13 नम्बर तक स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कंप्टीशन में पहला,दोसरा और तिसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शिल्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा चौथे स्थान से लेकर 13वां स्थान प्राप्त करने वालों को मैड़ेल पहना कर सम्मानित किया गया और हौसला अफजा़ई की गई।
आज का यह कार्य क्रम पनियरा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां और उनके सभी अध्यापकों, अल अज़ीज़ कंपटीशन के अध्यक्ष मौलाना रईस अहमद मिस्बाही और उनके सभी मेम्बर्स: मौलाना साऐब अमजदी, मौलाना मुबारक अली, मौलाना मुशर्रफ रज़ा, मौलाना ऐजाज़ अहमद,नुरुल होदा की मौजूदगी में संपन्न हुआ।