गोरखपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 5फरवरी/ उरुवा थाना के अन्तर्गत श्री राम रेखा सिंह इंटर कालेज उरुवा बाजार के खेल के मैदान के समीप गेहूं के खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। टहलने गए किसी ग्रामीण ने जब शव देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने शव का शिनाख्त करवाकर उसे पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शव प्राप्त होने को लेकर लोगो में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है।
मृतक की पहचान उरुवा थाना क्षेत्र के गांव टांडी गांव निवासी रामधनी के लड़के बृजेश गुप्ता(25) के रूप में हुई । मृतक के पिता का रामधनी का कहना है मेरा लकड़ा कल शाम से ही गायब था। तभी से खोजा जा रहा था। और घर पर किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ था । न ही कोई पारिवारिक कलह था। मृतक के पिता की माने तो अभी तीन वर्ष पूर्व लडके की शादी हुई थी अभी एक बच्चे का पिता है।
जबकि ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक का उसकी पत्नी से कुछ कहा सुनी हो गई थी। जिससे युवक अवसाद में आकर जहर खा लिया। पुलिस को मौके पर शव के पास से कीटनाशक व जेब से कुछ रुपए बरामद हुए हैं।