गोरखपुर

ग्यारहवीं शरीफ़ 17 को मनाई जाएगी

गोरखपुर। रबीउल आखिर का पूरा अरबी महीना हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां यानी ग़ौसे आज़म की तरफ मंसूब है। खास कर इस माह की ग्याहरवीं तारीख़ को हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में फातिहा दिलाई जाती है। इस बार ग्यारहवीं शरीफ बुधवार 17 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन अकीदतमंद हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में इसाले सवाब कर अपनी अकीदत का इज़हार करेंगे। घरों में क़ुरआन ख्वानी व फातिहा ख़्वानी होगी। दोस्त-अहबाब के साथ ग़रीबों को लंगर-ए-गौसिया खिलाया जाएगा। अहमदनगर चक्शा हुसैन से सुबह नौ बजे जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाएगा। तुर्कमानपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जाफ़रा बाजार, खूनीपुर, तकिया कवलदह, रहमतनगर सहित तमाम मोहल्लों में उत्साह का माहौल रहेगा। जगह-जगह जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन होगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *