नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर बिहार पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा।
लालू ने कहा कि सरकार ने मामूली कटौती कर के नाटक किया है। पेट्रोल के दामों को कम से कम 50 रुपए तक घटाना चाहिए था। लालू ने आगे कहा कि इस फैसले से जनता को कोई फायदा नहीं मिलेगा। सरकार कुछ दिनों में फिर से रेट बढ़ा देगी।