इस्लामी बहनों को दींन ए इस्लाम से क़रीब करने के लिए ”सीरते मुस्तफा़ कम्पटीशन” हुआ
तहरीक फ़रोग़ ए इस्लाम ब्रांच इलाहाबाद व कौशाम्बी ने आज एक प्रोग्राम बनाम सीरते मुस्तफ़ा ﷺ कम्पटीशन रखा जिसमे इस्लामी बहनों ने हिस्सा लिया। तहरीक के सदर सैय्यद सलाहुद्दीन साहब ने कहा कि ये महीना हमारे आक़ा व मौला हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत(पैदाइश) का महीना है । इसी को देखते हुए पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा़ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हयात(जीवनी) पर इस्लामी बहनों का एक कॉम्पटीशन क़ादिर मेमोरिअल स्कूल बैरियल चौराहा में रखा गया था ताकि इस्लामी बहनें हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत से वाकि़फ़ हो सकें। ये कम्पटीशन अल्हम्दुलिल्लाह बहुत कामयाब रहा और इस्लामी पर्दे के दायरे में रहते हुए मोकम्मल हुवा।अव्वल नम्बर पर आने वाली इस्लामी बहन को वाशिंग मशीन इनाम में दी गई और दूसरे नम्बर पर आने वाली इस्लामी बहन को मिक्सी मशीन और तीसरे नम्बर पर आने वाली इस्लामी बहन को डिनर सेट और चौथा नम्बर हासिल करने वाली इस्लामी बहन को प्रेस और पांचवा नम्बर हसिल करने वाली इस्लामी बहन को डिजिटल तोगरा बतौरे इनाम के दिया गया।साथ ही साथ कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली सभी इस्लामी बहनों को सर्टिफिकेट और किताब इनाम की शक्ल में दी गईं।कॉम्पटीशन के बाद मिलाद ए मुस्तफा़ ﷺ की महफ़िल हुई जिसमें खलीफा़ ए सरकार ताजुश्शरिया हुज़ूर शैख़ ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मुफ़्ती ख़ुशनूदआलम एहसानी रज़वी साहब किबला क़ाज़ी ए शहर कौशाम्बी ने हालाते हाज़रा को देखते हुए इस्लामी बहनों की तरबियत के लिए एक शानदार ख़िताब फ़रमाया और आपकी ही दुआ पर महफ़िल का इख़्तिताम हुआ।
इस मौके पर मौलाना शैख़ मोहम्मद मियां क़ादरी सिद्दीकी,मोहम्मद शाहबाज़ सिद्दीकी,नूरैन अली ग़ाज़ी,मोहम्मद क़ासिम,मोहम्मद आमिर ज़ैदी,जबी राशिद,मोहम्मद जमन,कमर कुरैशी,सैय्यद मुहम्मद एहतिशाम,सैय्यद उमर, सैय्यद साहिल,मोहम्मद नसर वगैरह मौजूद रहे।