गोरखपुर

पैग़ंबर-ए-आज़म के सदके में मिला औरतों को हक़ : जहांगीर

मोहल्ला इस्लाम चक में जलसा व लंगर-ए-आम

गोरखपुर। मोहल्ला इस्लामचक घासीकटरा में रविवार को जश्न-ए-आमदे रसूल जलसा व लंगर-ए-आम का आयोजन हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी सरफुद्दीन क़ादरी ने की। नात-ए-पाक कारी नसीमुल्लाह, हाफ़िज़ आमिर हुसैन निज़ामी व हाफ़िज़ फ़ुरकान ने पढ़ी।

मुख्य अतिथि मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी ने कहा कि पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने औरतों को सम्मान और प्रतिष्ठा के समान स्तर पर लाकर बिठाया और मर्दों के साथ-साथ औरतों को भी तमाम सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक अधिकार प्रदान किए। पैग़ंबर-ए-आज़म के तशरीफ लाने से पहले अरब व दुनिया के अन्य देशों में औरतों की दशा काफी दयनीय थी। आपने बेटी की पैदाइश को शुभ बताया। औरतों के सम्मान की शिक्षा दी।

उन्होंने कहा कि दीन-ए-इस्लाम ने औरतों को बहुत से अधिकार दिए हैं। जिनमें प्रमुख हैं, जन्म से लेकर शादी होने तक अच्छी परवरिश का हक, शिक्षा और प्रशिक्षण का हक, शादी ब्याह अपनी व्यक्तिगत सहमति से करने, संपत्ति का हक आदि। दीन-ए-इस्लाम इज्जतो वकार के हिसाब से औरतों को बेहिसाब अधिकार देता है। हमारा दावा है कि आज औरतों के साथ पूरी दुनिया में जो अधिकार देने की बात की जा रही है वह दीन-ए- इस्लाम का सदका है, इसलिए सारे लोगों को इस्लामी कानून पर गौर करने की दावत दी जाती है

संचालन करते हुए हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने कहा कि पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आमद से पहले दुनिया भर में जाहिलियत का बोल बाला था और अच्छाई व बुराई की भी लोगों को कोई पहचान नहीं थी। अल्लाह का लाख-लाख शुक्र और एहसान है कि पैग़ंबर-ए-आज़म को पूरी दुनिया का मालिको मुख्तार और आख़िरी पैग़ंबर बना कर दुनिया में भेजा गया। पैग़ंबर-ए-आज़म की पैदाइश पूरी दुनिया के लिए अल्लाह की तरफ से नायाब तोहफा है। इस दिन पूरी दुनिया जुल्म व सितम से आज़ाद हुई।

अंत में सलातो-सलाम पढ़कर नेक बनने-एक बनने व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई। जलसे में अलतमश हुसैन, चांद हुसैन, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद अलशाद, मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी, हाफ़िज़ अलकमा, हाफ़िज़ रज्जब आदि ने शिरकत की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *