गोरखपुर। शांति, उत्साह व सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व के समापन पर शहर के उलमा-ए-किराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह से देर रात तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलवाने में प्रशासन ने महती भूमिका अदा की।
शुक्रिया अदा करने वालों में मुफ़्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए-शहर), मुफ़्ती मो. अज़हर शम्सी (नायब काजी), मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, कारी शराफत हुसैन क़ादरी, हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी, कारी जमील अहमद मिस्बाही, हाफ़िज़ आमिर हुसैन निज़ामी, हाफ़िज़ नज़रे आलम क़ादरी, मौलाना नूरुज़्ज़मा मिस्बाही, मौलाना अनवर अहमद तनवीरी, हाफ़िज़ महमूद रज़ा कादरी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, मौलाना मो. उस्मान बरकाती, हाफ़िज़ मो. अशरफ, मौलाना तफज़्ज़ुल हुसैन रज़वी, हाफ़िज़ अज़ीम अहमद, हाफ़िज़ रेयाज अहमद, हाफ़िज़ मो. आफताब, मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना नूरुद्दीन, अफरोज़ क़ादरी आदि शामिल हैं।