सिद्धार्थनगर: 14 अक्टूबर, हमारी आवाज़
आज जामिया उम्मे कुलसुम सिरसिया नेउरी पोस्ट चेतिया बाज़ार में बच्चियों की तालीम का आग़ाज़ हुआ। इस अवसर पर फातिहा खानी हुई जिसकी अध्यक्षता मौलाना इक़बाल अहमद फ़ैज़ी ने की, जामिया की दोनों मुअल्लिमात (शिक्षिकाएं) के अलावा हजरत मौलाना सिकंदर उल क़ादरी, मौलाना अली हसन अशरफी, मौलाना स़नाउल्लाह लतीफ़ी, शहरे आलम, हामिद रज़ा, अब्दुल मुस्तफा, इम्तियाज़ अहमद(कोरड़वा) सहित अन्य सम्मानित गण उपस्थित रहेे।
हमारी आवाज़ से बातचीत करते हुए जामिया के संरक्षक हज़रत मौलाना साहिब अली चतुर्वेदी ने बताया कि अभी जामिया में दो मुअल्लिमात (शिक्षिकाएं) और एक निगरां (गार्ड) की मौजूदगी में तालीम जारी रहेगी, यदि आवश्यकता हुई तो शिक्षिकाओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी।