आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस पट्टी पर दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा।पिता रामदयाल व पुत्र हरिनाम निवासी अमोरा थानां फतेहपुर चौरासी के वापस अपने घर लौट रहे थे।तभी सिधरपुर के सामने तेज रफ्तार से आ रहे बेक़ाबू ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।पिता की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत।आनन फानन में 108 एम्बुलेंस ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती।जहाँ डॉक्टरों ने युवक को देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। वहीं युवक के पास निकले फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी । घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर व चालक की शिनाख्त में जुटी है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस पट्टी पर हादसा।