सरकार की साख कर रहे खराब !
बिलग्राम रोड पर है विवादित ज़मीन
हरदोई। “अपने ही गिरातें है नशेमन पे बिजलियां” बिल्कुल इसी तरह सरकार के कारिन्दे ही उसकी साख पर चोट पहुंचाने का काम कर रहें हैं। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के ऊपर सत्ता की आड़ में ज़मीन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया जा रहा है। मामला काफी सुर्खियों में आ गया है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के आवास विकास कालोनी निवासी यदुनाथ सिंह पुत्र राजाराम ने कोयल बाग कालोनी निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र और बावन ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह के ऊपर आरोप लगाया है कि बिलग्राम रोड पर कसरावां में भूखण्ड संख्या 264 रकबा 1.2520 हेक्टेयर जो कि विवादित है। मुकदमा धारा 116 उ.प्र.रा.स.2006 विभाजन एसडीएम सदर के यहां विचाराधीन है। मुकदमें की पेशी 22/10/2021 को है। यदुनाथ सिंह ने बताया है कि धर्मेन्द्र सिंह विपक्षी कमला देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। आरोप है कि सत्ता के गुरूर में चूर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवादित ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहें हैं। यदुनाथ सिंह ने आगे बताया है कि इस तरह ज़बरदस्ती कर सरकार को खुल्लम खुल्ला बदनाम किया जा रहा है। डीएम से की शिकायत में विवादित ज़मीन पर किए जा रहे कब्ज़े को रोकने की गुहार लगाई गई है।
