हरदोई

नए कार्यकाल 2021-2023 के लिए जमीयत उलमा तहसील संडीला की चुनावी सभा आयोजित

मौलाना मुहम्मद यामीन मजा़हेरी अध्यक्ष व यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी महासचिव निर्वाचित।

हरदोई
नए कार्यकाल 2021-2023 के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद की तहसील संडीला इकाई की चुनावी बैठक चक्कर रोड, इमलिया बाग, संडीला में संपन्न हुई,
मौलाना मुहम्मद यामीन मजा़हरी अध्यक्ष व यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी महासचिव बनाए गए।।जमीयत उलमा की चुनावी बैठक में अपने परिचयात्मक भाषण में जमीयत उलमा जनपद हरदोई के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल ज़ब्बार का़समी ने कहा कि जमीयत उलमा ने आजा़दी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक कोई भी कु़र्बानी देने से परहेज़ नहीं किया, देशहित में जमीयत का योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखने योग्य है और आज भी यह संस्था प्राकृतिक आपदाओं से विस्थापित हुए लोगों का पुनर्वास कर रही है, उनको आवास बना कर दे रही है, बेगुनाहों की जेलों से रिहाई , गरीबों , कमजो़रों की सहायता, बीमारों के इलाज और अनाथ बालक बालिकाओं के पालन पोषण में लगी हुई है तथा यह संस्था ज्ञान के दीपक से अज्ञान के अंधकार को दूर कर समाज को प्रकाश प्रदान करने में दिन-रात व्यस्त है, इसके पश्चात चुनाव प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें हाफिज मोहम्मद सुल्तान, हाफिज मोहम्मद खलील संरक्षक, मौलाना मोहम्मद यामीन मजाहरी अध्यक्ष, मौलाना मोहम्मद फारूक़ मजाहरी, हाजी मोहम्मद अयूब परधान, मौलाना मोहम्मद शफीक़ जामई और मौलाना मोहम्मद कमर उस्मानी का़समी उपाध्यक्ष, यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी महासचिव, मुफ्ती मुहम्मद सुहैल का़समी, कारी मुहम्मद आमिर, हाफिज़ अब्दुल वहाब, हाफिज़ मुफिदुल इस्लाम, मौलाना मुहम्मद कलीम सचिव, मौलाना मुहम्मद अख्तर जामई कोषाध्यक्ष, मुफ्ती अब्दुल सुब्हान का़समी, हाफिज़ मुहम्मद तुफैल प्रवक्ता, श्री अब्दुल वली सिद्दीकी़,हिफ्ज़ुर्रहमान, मुहम्मद सलीस, डॉ. मोहम्मद आफताब कानूनी सलाहकार, हाफिज़ मोहम्मद सज्जाद और हाफिज़ मोहम्मद इमाद मीडिया प्रभारी चुने गए। जबकि हाफिज़ नईमुद्दीन, मोहम्मद इमरान, हाफिज़ मोहम्मद इमरान, हाफिज़ इमामुद्दीन, हाफिज़ मोहम्मद सईद, मोहम्मद अतहर उर्फ साहिल , हाफिज़ मोहम्मद हुमैद हाजी दीन मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद लुक़मान, शफीक़ अली, मौलाना मोहम्मद अरकम, हाफिज़ राशिद अब्दुल्ला, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद तारिक़, हाफिज़ मोहम्मद अकील, हाफिज मोहम्मद नौशाद, हाफिज मोहम्मद शिबली, हाफिज मोहम्मद ओसामा, हाफिज़ अमानुल्लाह, हाफिज़ मोहम्मद दानिश और मोहम्मद दिलशाद सदस्य निर्वाचित हुए। हाफिज़ मोहम्मद तुफैल द्वारा कलामुल्ला की तिलावत से सत्र प्रारंभ हुआ, यासिर अब्दुल क़य्यूम का़समी ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद यामीन मजा़हरी की दुआ के साथ हुआ।।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *