साजिद महमूद शेख, मीरा रोड , ठाणे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सदियों में पैदा होने वाले दुनिया के महान राजनेताओं में से एक थे । गांधी जी राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत, निस्वार्थ सेवक, विश्व शांति के नेता, अहिंसा के मसीहा थे। २ अक्टूबर को हमारे देश में ही नहीं,पूरे विश्व में गांधी जी का जन्म दिन मनाया जाता है। गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का तरीका उनके बताए हुए मार्ग पर चलना है। आज लोग धर्म,पंथ, जाती में उलझे हुए हैं, आज हमें गांधी जी की विचारधारा को अपनाने की जरूरत है। गांधी जी का एक सपना भारत में सभी धर्मों और जातियों के लोगों को एक झंडे के नीचे एकजुट करना था ताकि उनके दिमाग से सांप्रदायिकता और कट्टरता को मिटाया जा सके । गांधी जी के जन्म दिवस पर हम संकल्प करें कि गांधी जी के विचारों को व्यवहार में लाएंगे और उनके विचारों का ईमानदारी से पालन करने का प्रयास करेंगे।
