गोरखपुर। काफी इंतजार के बाद जिले के दस अनुदानित मदरसों के लिए एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें आ गई हैं। निदेशालय ने मंगलवार को किताबें जिले में भेज दीं। मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में किताबें रखी हुई हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने जिले के दसों अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह तीन दिन के अंदर मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर से किताबें हासिल कर लें और छात्र/छात्राओं में बांट दें। हिन्दी, अंग्रेजी विषय की प्रति मदरसा 16 व उर्दू विषय की प्रति मदरसा 5 बंडल किताबें उपलब्ध करवाई जायेंगी। मदरसों के छात्र/छात्राओं का अब केवल ड्रेस का इंतजार रहेगा।
बताता चलें कि प्रदेश सरकार ने मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। सरकार अनुदानित मदरसों में नि:शुल्क किताबें व ड्रेस उपलब्ध करवाती है। मदरसों में मिड डे मील व्यवस्था भी संचालित होती है।