गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल प्रथम व द्वितीय एवं फाजिल प्रथम वर्ष की आंतरिक परीक्षाएं जिले के मदरसों में शुरु हो गई हैं। परीक्षा मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा मेराजुल उलूम चिलमापुर, मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर सहित तमाम मदरसों में सुचारु ढ़ंग से हो रही है। कामिल व फाजिल अंतिम वर्ष की परीक्षाएं उप्र मदरसा परिषद द्वारा बाद में करवाई जाएगी।
कोरोना महामारी की वजह से अबकी बार कामिल प्रथम व द्वितीय और फाजिल प्रथम वर्ष की गृह परीक्षाएं हो रही हैं। छात्र/छात्राओं से बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जा रहे हैं। छात्र/छात्राओं को मौखिक परीक्षा भी देनी होगी। कामिल तीन व फाजिल दो वर्षीय कोर्स है।
बताते चलें कि मदरसा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) व सीनियर सेकेंडरी (आलिम) परीक्षा का परिणाम अभी हाल ही में घोषित किया गया है। मदरसों में पठन पाठन सुचारु रूप से हो रहा है। दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के काफी समय बाद मदरसे धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहे हैं। मदरसों के मान्यता नवीनीकरण व स्थायीकरण के लिए भी प्रक्रिया चालू है।
मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार के शिक्षक मोहम्मद आज़म ने बताया कि जिलों के मदरसों में कामिल अरबी प्रथम-द्वितीय, कामिल फारसी प्रथम-द्वितीय, फाजिल-ए-दीनियात, फाजिल-ए-माकूलात, फाजिल-ए-अदब अरबी, फाजिल-ए-अदब फारसी प्रथम वर्ष की आंतरिक परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जा रहे हैं। कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षाएं ली जा रही हैं।परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा होगी। कामिल व फाजिल अंतिम वर्ष की परीक्षाएं परिषद द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार बाद में होगी।