जमशेदपुर: हमारी आवाज़, 3 जनवरी
डारैन फाउंडेशन और अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आज जमशेदपुर में गरीबों के लिए नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में, 235 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 73 रोगियों में मोतियाबिंद का निदान किया गया, जिसके लिए 8 और 11 जनवरी 2021 को नि: शुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की व्यवस्था की जाएगी।
श्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
डारैन फाउंडेशन के संस्थापक हज़रत मुफ्ती अब्दुल मलिक मिस्बाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिन रोगियों को मोतियाबिंद हुआ है, उनका ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा, इंशा अल्लाह। उन्होने रोगियों के लिए प्रार्थना करने की अपील की।