गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में सदस्य मनोनीत होने पर दी कमिश्नर्स कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा शबाहत हुसैन रिज़वी एडवोकेट का स्वागत एसोसिएशन के सभागार में किया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने की। अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर, बुके देकर शबाहत हुसैन को बधाईयां दी।
जिला शासकीय अधिवक्ता निकेत नारायण सेवक पाण्डेय ने कहां की शबाहत भाई हल्लौर से जुड़े हुए हैं और हल्लौर अपने एक प्रसिद्ध संत शाह सैयद अब्दुल रसूल जो कि ईरान से आए हुए थे उनकी 17वीं पीढ़ी के सदस्य हैं । हल्लौर के मोहर्रम और अन्य आयोजनो से सतत जुड़ाव रहा है और इस रूप में हम आपको जानते रहे हैं। आज आपका इतने बड़े पद पर मनोनयन से हम लोग आपका सम्मान नहीं कर रहे हैं बल्कि हम सम्मानित हो रहे हैं। जो दायित्व आपको मिला है तो बहुत कठिन है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले तक हमारे यहां नारा लगा करता था कि जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है और उसी तरह से वक़्फ़ की संपत्तियों के बारे में भी आम धारणा यही है कि इससे लोग अनुचित-अनुचित लाभ लेते हैं।
वर्तमान शासन के आने के बाद सरकारी जमीनों और विशेष तौर से वक़्फ़ की संपत्तियों पर जो अतिक्रमण थे उनको रोकने का प्रयास किया गया। शबाहत रिज़वी के ऊपर दोहरा दायित्व है, जहां एक तरफ इन सम्पत्तियों का संवर्धन और संरक्षण करने की जरूरत है तो वहीं उन लोगों को लाभ पहुंचाने की जरूरत है जो वास्तव में अन्य सरकारी लाभ से वंचित है।
शबाहत रिज़वी ने कहा कि मैं निष्पक्ष और ईमानदारी से अपना काम करूंगा। अधिवक्ता होने के कारण वक़्फ़ बोर्ड में आने वाली किसी भी कानूनी अड़चन के लिए यहां के अधिवक्ताओं की सलाह जरूर लूंगा।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, गोलोक नारायण सेवक पांडे, जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव, अखिलेंद्र श्रीवास्तव, इंद्र भूषण श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद पाठक, विनय उपाध्याय, काजी तारिक मसूद, अकील अहमद, बाबूराम वर्मा, विजय पांडे, भास्कर शुक्ला, सतीश पांडे, शफीक अहमद कुरैशी, श्रीमती सरोज सिंह, बृज भूषण श्रीवास्तव, आदर्श पांडे, संजय श्रीवास्तव, नलिन कुमार सिन्हा, विनोद सिंह, घनश्याम त्रिपाठी, रमन श्रीवास्तव, सुशांत शर्मा, रणजीत दुबे, नित्यानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।