सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह विडियो।
लग रहे हैं “हक मोइन या मोइन” के नारे।
आकाशीय बिजली ने लिया ख्वाजा साहब के गुंबद का बोसा।
18/09/2021 की रात अज़मेर शरीफ़ में शहंशाह-ए-हिन्द,हिन्दलवली सरकार,अता-ऐ-रसूल,ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (ख़्वाजा ग़रीब नवाज़) के मुबारक रौज़े पर ज़िन्दा करामात (करिश्मा) देखने को मिला आप भी ज़रा गौर से देखे। बारिश हो रही थी और आसमानी बिजली दरहगाह शरीफ़ के आस पास के इलाके में गिरी, परन्तु एक बिजली सरकार ग़रीब नवाज़ के रौज़ा ए मुबारक की तरफ खीचती चली आई।