इलाहाबाद। 12 सितंबर, हमारी आवाज़
आज दिनाक 12 सितम्बर 2021 को मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया ने करेली में फ्री कोचिंग सेंटर का उदघाटन किया। जिला अध्यक्ष एहतेशाम ने बताया कि इस संस्था का मकसद गरीब बच्चे जो पैसे के अभाव से शिक्षा ग्रहण नही कर पाते है उन्हें मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है तथा बच्चो को कैरियर को लेकर गाइडेंस देना भी संस्था का मसकद है। इस कोचिंग के जरिये हम बच्चो को ए एम यू , जामिया, जैसे टॉप यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराएंगे। और सभी बच्चो को यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने तक पूरी मदद करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पूरे देश मे काम कर रही है और भी कुछ अच्छे मिशन के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बारी बारी से अपने व्यक्तव्य रखे और एमएसओ टीम को शुभकामनाएं दी और हर तरह से मदद का भी आस्वाशन दिया।
इस मौके मुख्य अतिथि डॉ कमरुल हसन सिद्दीकी, डॉ आरिज़ कादरी, डॉ अरशद काफी, शहनवाज हुसैन, रहबर हुसैन, जफ़र सिद्दीकी, एम एसओ अध्यक्ष एहतेशाम हुसैन, उपाध्यक्ष अहमर सिद्दीक़ी, शहबाज़ हुसैन, आरिश सिद्दीकी अनवर हुसैन, दानिश रज़ा तारिक़ आदि लोग मौजूद रहे।
एहतेशाम हुसैन
अध्यक्ष
एम एस ओ इलाहाबाद!