गोरखपुर

नाबालिग से अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में गोरखनाथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

गोरखपुर: 10 सितंबर, हमारी आवाज़(आशुतोष त्रिपाठी)

गोरखपुर/ गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गोरखनाथ थाने पर तहरीर देकर अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था गोरखनाथ पुलिस ने महिला अपराध की गम्भीरता को समझते हुए सीओ गोरखनाथ श्री रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी श्री रामाज्ञा सिंह ने लड़की की तलाश में तेजतर्रार टीम का गठन किया सर्विलांस की मदद लिया साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया लड़की की जानकारी पुणे में होना पाया गया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को पुणे से बरामद किया। अभियुक्त अमन शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा निवासी विस्तारनगर थाना गोरखनाथ फरार चल रहा था पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया मुखबिर की सूचना पर गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अमन वर्मा को 9 सितंबर को स्प्रिंगर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि वह नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर दिल्ली ले गया फिर पूना ले गया उससे शादी रचाई। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में बढ़ोतरी करते हुए जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर पंकज यादव कॉस्टेबल रितेश चौहान और कॉन्स्टेबल कृष्ण लाल प्रसाद शामिल रहे। सूत्रों के हवाले से ये भी ज्ञात हुआ है कि पीड़िता द्वारा अपने माता पिता पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और माता पिता इस प्रकरण को रफा दफा करने के प्रयास में थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *