इटवा /सिद्धार्थ नगर: 01Jan (मोहम्मद असलम ज़ाफर) विधानसभा इटवा में पीस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष श्री हुसैन अहमद की अध्यक्षता में हुई जिसमें जनाब मौलाना जाहागीर नईमी मौलाना कलीमुल्ला फैज़ी मौलाना अब्दुल रहमान नूरी मौलाना नूर साहब व अन्य लोग मौजूद रहे आगामी जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के चुनाव पर चर्चा हुई जिसमें विधानसभा इटवा में 6 वार्डों के जिला पंचायत प्रत्याशियो का चयन हुआ और अन्य वार्डों का चयन आगामी बैठक में किया जायेगा विधानसभा अध्यक्ष का नाम का प्रस्ताव हुआ आगामी 16/01/2021/को बैठक होनी है जिसमें सपा बसपा और कांग्रेस व अन्य दलों से आए हुए सम्मानित साथीयों का फुल मालाओं से स्वागत किया जाएगा
Related Articles
मुखिया प्रत्याशी का अनोखा घोषणा पत्र
मधुबनी में मुखिया प्रत्याशी का वादा10वीं में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्रों को 11 हज़ार मधुबनी मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के तरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी का घोषणा पत्र से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, तरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में छात्र और छात्राओं […]
बाराबंकी: संसदीय क्षेत्र का चौमुखी विकास तथा आवाम के चेहरे पर खुशी ही उनका सपना है- तनुज पुनिया
बाराबंकी: संसदीय क्षेत्र का चौमुखी विकास तथा आवाम के चेहरे पर खुशी ही उनका सपना है:तनुज पुनिया
कड़ाके की ठन्ड में गरीबों का ख्याल रखें: अल्लामा अल्वी साहब
सिद्धार्थनगर । प्रसिद्ध सूफी स्कॉलर अल्लामा गुलाम अब्दुल कादिर अल्वी सज्जादा नशीन खानकाह यारे अल्वीया बरांव शरीफ ने गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए पैगाम देते हुए कहा कि सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। […]