उन्नाव :हमारी आवाज़, 1 Jan// उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा. जहां शुक्रवार सुबह उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई. जिस में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए|
घायलों को सीएससी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है की हादसा इतना भयानक था कि यात्री बस की खिड़कियों को तोड़कर कूदे और अपनी जान बचाई. पुलिस के मुताबिक, बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे. यह बस अररिया बिहार से दिल्ली जा रही थी. घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था. उसका चालक भाग निकला है.