अंतरराष्ट्रीयविचित्र
विचित्र: सांपो से कराएं मालिश
हमारी आवाज़: दुनिया में कई ऐसे लोग होंगे जो अजगर से लेकर छोटे सांप तक से डरते होंगे। लेकिन मिस्र के लोग हम सभी से थोड़े अलग हैं और यही वजह है कि मिस्र के एक स्पा में लोगों को ‘स्नेक मसाज’ दिया जा रहा है।
इस स्पा का कहना है कि साँप की मालिश से लोगों के शरीर का दर्द खत्म हो जाता है और उन्हें काफी राहत मिलती है।